जयनगर. प्रखंड में उल्लासपूर्ण वातावरण में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडु में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी की देखरेख में बच्चों ने माता का दरबार सजाया. मौके पर सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद थे. इधर, अन्य जगहों पर भी भक्तिभाव से मां सरस्वती की पूजा की गयी. पूजा को लेकर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.
नम आंखों से दी मां सरस्वती को विदाई
जयनगर. प्रखंड में विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा के दूसरे दिन विभिन्न क्लब और विद्यालयों की ओर से विजर्सन शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल बच्चे नाचते-गाते चल रहे थे. शोभायात्रा विभिन्न क्षेत्रों होती हुई स्थानीय जलाशय तक गयी, जो अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां को विदाई दी गयी. जयनगर प्रखंड के नयीटांड़, जयनगर, तिलोकरी, गोहाल, परसाबाद, सरमाटांड़, हीरोडीह, पिपचो, सरमाटांड़, सतडीहा, घंघरी सहित अन्य गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
