आरपीएफ ने बीयर के साथ एक को पकड़ा

कोडरमा आरपीएफ ने अवैध बीयर के साथ बिहार के युवक को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH NATH | August 27, 2025 10:10 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने अवैध बीयर के साथ बिहार के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विशाल सिंह (पिता संजय सिंह निवासी चरकावां, निचलाडीह, थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद बिहार) के रूप में हुई है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 4 पर स्थित एफओबी के पास एक व्यक्ति को काला रंग के पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. संदेह होने पर बैग की जांच की गई तो उसमें 16 किंग फिशर स्ट्रॉग बियर बरामद हुआ. को..सुहागिनों ने किया शिव-पार्वती का पूजन जयनगर. अखंड सौभाग्य और दांपत्य सुख की कामना का पर्व हरितालिका तीज जयनगर क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर परंपरागत श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया. दिनभर व्रत रखने के बाद संध्या में महिलाओं ने मंदिरों और अपने-अपने घरों में भगवान शिव को बेलपत्र, अक्षत, पुष्प और गंगाजल अर्पित किया. वहीं माता पार्वती को सुहाग की सामग्रियां चढ़ाकर अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की प्रार्थना की. पूजा अर्चना में चांदनी सेठ, नीलम सेठ, नेहा सेठ, टिंकी भदानी, स्वाति भदानी, ज्योति भदानी, अमृता वैश्खियार , पूजा भदानी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है