पशु वध की थी तैयारी, एक गिरफ्तार

थाना पुलिस ने कटहाडीह गांव में पशु वध करने की तैयारी की सूचना पर शुक्रवार की रात छापामारी की़

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 7:58 PM

जयनगर. थाना पुलिस ने कटहाडीह गांव में पशु वध करने की तैयारी की सूचना पर शुक्रवार की रात छापामारी की़ इस दौरान 11 पशु बरामद किये गये. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कटहाडीह निवासी एसके राजा खान उर्फ छेना खान (पिता-खालिद खान) के रूप में हुई है़ पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. मौके से एक लकड़ी का कुंदा, लोहे का चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहाडीह गांव में शफीक खान व सकीर खान के यहां गोकशी के लिए भारी संख्या में पशु छुपाकर रखा गया है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने शफीक खान के बाड़े में छापामारी की. इस दौरान एसके राजा खान उर्फ छेना खान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे मवेशियों को यहां छुपाकर रखते हैं. उसे काटकर मांस बेच देते हैं. यदि कोई व्यापारी मिला, तो जानवर भी बेच देते हैं. इस संबंध में कांड संख्या 136/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में थाना प्रभारी बबलू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रतित टोपनो, पुअनि विकास कुमार, आशीष हांसदा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है