कोडरमा में अवैध रूप से बालू का भंडारण, पड़ा छापा

कई ट्रैक्टर बालू जब्त, भागने में सफल रहे बालू तस्कर

By Prabhat Khabar | August 7, 2021 2:12 PM

कोडरमा : प्रखंड प्रशासन (डोमचांच) ने शुक्रवार को नवलशाही थाना क्षेत्र के पैसरा स्थित जंगल के समीप छापामारी की. इस दौरान यहां भारी मात्रा मे बालू का भंडारण पाया गया. छापामारी दल में अंचलाधिकारी मां देवप्रिया के साथ नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन शामिल थे. बालू का भंडारण धोबीया पहाड़ी के समीप पैसरा जंगल के सुनसान जगह पर किया जा रहा था.

हालांकि, बालू माफियाओं को छापामारी दल के आने की सूचना पहले ही मिल गयी. इस कारण बालू भंडार कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टरों को भगा ले गये. वहीं भंडारण किये गये कई ट्रैक्टर बालू जब्त कर लिया. बालू को हाइवा में लोड कर नवलशाही थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार, नवलशाही थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से चार से पांच ट्रक बालू प्रतिदिन बिहार के विभिन्न शहरों में भेजा जाता है.

खनन विभाग ने पिछले दिनों नवलशाही थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे छापामारी कर अवैध रूप से बालू उत्खनन कर डंप किये बालू को जब्त किया है, लेकिन हर बार छापामारी दल के आने की सूचना बालू माफियाओं को पहले ही हो जाती है और वे ट्रैक्टर व जेसीबी भगा ले जाने में सफल हो जाते हैं.

परसाबाद में बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

जयनगर. एनजीटी की रोक के बाद भी प्रखंड के कई बालू घाटों में धड़ल्ले से बालू का उत्खनन जारी है. बालू माफिया रात में बालू खनन कर दूसरे जिला में ट्रैक्टर से भेजते हैं. इसी सूचना पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के परसाबाद पानी टंकी के समीप बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल जब्त किये गये ट्रैक्टर को परसाबाद पुलिस पिकेट में रखा गया है. जब्त ट्रैक्टर चलकुशा थाना क्षेत्र के बेडोकला का है. वहीं गिरफ्तार लोगों की पहचान मनोज पांडेय, सीताराम साव के रूप में हुई, दोनों निवासी चलकुशा के रहने वाले हैं. मौके पर परसाबाद पिकेट प्रभारी विजय कुमार मंडल सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version