कोडरमा में स्कूल टूर जाने के दौरान दर्दनाक हादसा, 31 छात्राएं अस्पताल में भर्ती
Koderma Bus Accident: झारखंड के कोडरमा में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं को लेकर जा रही एक स्कूल बस शैक्षणिक दौरे के दौरान कोडरमा घाटी में 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसे में 31 छात्राएं घायल हुईं. इनमें से 10 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 21 निगरानी में हैं. उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर जांच के निर्देश दिये.
Koderma Bus Accident, कोडरमा : कोडरमा में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जवाहर नवोदय विद्यालय, पुटो (चंदवारा) की छात्राओं को लेकर जा रही एक स्कूल बस कोडरमा घाटी में अचानक अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में कुल 31 छात्राएं घायल हो गईं. घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.
शैक्षणिक दौरे पर निकली थी बस
बस राजगीर और नालंदा के शैक्षणिक दौरे पर निकली थी. स्कूल के प्राचार्य अमिताभ कुमार ने बताया कि कुल 71 छात्राएं दो बसों से रवाना हुई थीं, जिसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Also Read: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से CM हेमंत का ऐलान…”आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार”
31 छात्राओं को किया गया था भर्ती
घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शुरुआती तौर पर 31 छात्राओं को भर्ती किया गया था. इनमें से 10 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 21 अभी भी निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि तीन-चार छात्राओं को अधिक चोटें आई हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं. अधिकतर छात्राओं को शाम तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. घटना की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ऋतुराज भी अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को पूरी घटना की विस्तृत जांच का निर्देश दिया है.
