कोडरमा में टेंपो चालकों के लिए नया नियम निर्धारित, जानें नियम

सभी टेंपो नंबर से नया बस स्टैंड से चलेंगे. टोटो सवारी टेंपो नहीं उठायेंगे. टेंपो पर हरा रंग का झामुमो स्टीकर लगाया जायेगा. तय ड्रेस कोड के मुताबिक टेंपो चालकों को एसोसिएशन का नाम लिखा हरा ड्रेस पहनना होगा.

By Prabhat Khabar | July 19, 2021 1:56 PM

झुमरीतिलैया : झामुमो टेंपो एसोसिएशन की बैठक गूमो सामुदायिक भवन में एसोसिएशन के अध्यक्ष कामेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन उपाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने किया. बैठक में टेंपो परिचालन को लेकर नियमों के अनुपालन पर चर्चा की गयी. दोनों नेताओं ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशों का अनुपालन जरूरी है.

सभी टेंपो नंबर से नया बस स्टैंड से चलेंगे. टोटो सवारी टेंपो नहीं उठायेंगे. टेंपो पर हरा रंग का झामुमो स्टीकर लगाया जायेगा. तय ड्रेस कोड के मुताबिक टेंपो चालकों को एसोसिएशन का नाम लिखा हरा ड्रेस पहनना होगा.

मौके पर सचिव सोनू खान, श्याम सुंदर मोदी, सुरेंद्र मोदी, चंदन सिंह, मो जहांगीर, शमशेर खान, दिलीप कुमार, इस्लाम मियां, बसंत मोदी, जगदेव कुमार दास, सतीश जायसवाल, गिरधारी महतो, संतोष मोदी, रंजीत साव, संतोष रजक, शाहनवाज खान, कारू रजक, मनोज साव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version