थम नहीं रहा है अवैध रूप से शराब बिहार ले जाने का सिलसिला, फिर तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बनायी गयी. फिर उप निरीक्षक अंकुर कुमार, टास्क टीम धनबाद के उप निरीक्षक मो शाकिब आलम व अन्य बल सदस्यों के साथ मैंने ट्रेन नंबर 08626 हटिया-पटना एक्सप्रेस के कोडरमा आगमन पर स्लीपर क्लास के कोच संख्या एस-वन की जांच की. इस दौरान तीन व्यक्ति कुछ वजनी सामान के साथ टॉयलेट के पास बैठे मिले. संदेह होने पर तीनों को ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म नंबर चार पर रोका गया.

By Prabhat Khabar | June 22, 2021 2:09 PM

झुमरीतिलैया. ट्रेन से अवैध रूप से शराब पड़ोसी राज्य बिहार ले जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आरपीएफ ऐसे तस्करों पर लगातार शिकंजा कसने को प्रयासरत है. सोमवार को आरपीएफ टीम ने शराब के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से शराब बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय रवि कुमार (पिता स्व राधे पासवान, निवासी शिवपालपुर), 36 वर्षीय रवि कुमार ( पिता चंदेश्वर प्रसाद सिंह, निवासी पोठही) व 22 वर्षीय मनोज कुमार ( पिता मोहन प्रसाद, निवासी पकरी) के रूप में हुई. सभी थाना पुनपुन, जिला पटना, बिहार के रहने वाले हैं.

आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बनायी गयी. फिर उप निरीक्षक अंकुर कुमार, टास्क टीम धनबाद के उप निरीक्षक मो शाकिब आलम व अन्य बल सदस्यों के साथ मैंने ट्रेन नंबर 08626 हटिया-पटना एक्सप्रेस के कोडरमा आगमन पर स्लीपर क्लास के कोच संख्या एस-वन की जांच की. इस दौरान तीन व्यक्ति कुछ वजनी सामान के साथ टॉयलेट के पास बैठे मिले. संदेह होने पर तीनों को ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म नंबर चार पर रोका गया.

तीनों के पास से प्लास्टिक का बोरा बरामद हुआ, जिसमें शराब थी. बरामद शराब में नौ पीस रॉयल स्टैग, 11 पीस इम्पेरियल ब्लू, दो ब्लैंडर प्राइड शराब, 12 किंग फिशर बियर की बोतल शामिल हैं. तीनों से पूछताछ की गयी, तो इन्होंने बताया कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण झारखंड से अवैध तरीके से बिहार ले जाकर दोगुना-तिगुना दाम पर बेचते हैं. गिरफ्तार आरोपियों व बरामद शराब को संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version