बेसहारा बच्चों को किया गया चिह्नित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा की ओर से प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार की देखरेख में साथी अभियान की शुरुआत की गयी है.
कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा की ओर से प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार की देखरेख में साथी अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान में ऐसे बेसहारा बच्चों को चिह्नित करना है, जिनका आज तक आधार पंजीकरण नहीं हो पाया है और जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से दूर हैं. इसी कड़ी में जिला के डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के गरहा निवासी लक्ष्मण दास के नाती बृजेश कुमार (10), विमल कुमार की नतिनी काजल कुमारी (सात) पिता-राजकुमार दास को पीएलवी सुब्रत कुमार मुखर्जी की ओर से चिह्नित किया गया. इन बच्चों का वर्तमान में आधार कार्ड नहीं है. इस कारण बच्चे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण दास की पुत्री बेदनी देवी का विवाह हरदोई (उत्तरप्रदेश) निवासी राजकुमार दास के साथ 15 वर्ष पूर्व हुआ था. बेदनी देवी ने दो पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया था. मार्च 2019 में बेदनी देवी की अचानक तबीयत खराब हो गयी. पति राजकुमार दास अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल गरहा मसनोडीह पहुंचाकर वापस हरदोई चला गया. इसी बीच पत्नी बेदनी देवी की मई 2019 में मौत हो गयी. बेदनी देवी के पिता ने कई बार दामाद से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. तब से बच्चे अपने नाना लक्ष्मण दास के पास रहते हैं. लक्ष्मण दास की स्थिति दयनीय है. स्वयं और पत्नी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. जब इसकी सूचना प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार को मिली, तो उन्होंने इसकी जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान 26 मई से 26 जून तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
