कार्यालय होने से पार्टी को मिलेगी मजबूती: मरांडी

भाजपा के जिला कार्यालय की आधारशिला शनिवार को लक्खीबागी कोडरमा में रखी गयी.

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 7:53 PM

कोडरमा. भाजपा के जिला कार्यालय की आधारशिला शनिवार को लक्खीबागी कोडरमा में रखी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव आदि मौजूद थे़ पूजा-अर्चना में जिलाध्यक्ष अनूप जोशी पत्नी नीलम जोशी के साथ यजमान के रूप में शामिल हुए. अतिथियों ने भूमि पूजन कर कार्यालय का शिलान्यास किया. पुरोहित शशिभूषण पांडेय ने पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कार्यालय के खुलने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. कार्यालय में बैठक समेत अन्य कार्यक्रम होने से जनता सीधे तौर पर जुड़ेंगे. संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा कि कार्यालय एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा. कार्यालय पार्टी का होता है. व्यक्ति और पद आता-जाता रहता है. अध्यक्ष और पदाधिकारी को कार्यालय मैं बैठने की जिम्मेवारी लेनी चाहिये. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विचार है. यह राष्ट्रसेवा और विकास को समर्पित है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नये कार्यालय को जनसेवा का केंद्र बनायें. विधायक डॉ नीरा ने कहा कि पार्टी का कार्यालय हो, यह एक सपना था, जो साकार होगा. कार्यक्रम को बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अमरजीत यादव, जिलाध्यक्ष अनूप जोशी आदि ने संबोधित किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, नीतीश चंद्रवंशी, रामनाथ सिंह, सुरेश यादव, राजेश सिंह, राजकुमार यादव, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, जयप्रकाश राम, विजय यादव, शिवेंद्र नारायण, सुधीर सिंह, शशिभूषण प्रसाद, सूरज प्रताप मेहता, अनिता देवी, दिनेश सिंह, सुभाष मोदी, नरेंद्र झाझरी, सुरेंद्र काला, ललित सेठी, रवि केडिया, राजकुमार यादव, महेंद्र वर्मा, डॉ बीएनपी वर्णवाल, नरेंद्र पाल, हरि पंडित, चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नू, अरशद खान, सुनीति सेठ, वासुदेव यादव, प्रभाकर लाल रावत, अजय पांडेय, सुनील पंडित, मुकेश राम, सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, द्वारिका राणा,संजय शर्मा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है