वरीय महाप्रबंधक पदभार ग्रहण किया, हुआ स्वागत

डीवीसी केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान के रूप में संजय कुमार वरिष्ठ महाप्रबंधक विद्युत ने पदभार ग्रहण किया.

By ANUJ SINGH | December 1, 2025 9:01 PM

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान के रूप में संजय कुमार वरिष्ठ महाप्रबंधक विद्युत ने पदभार ग्रहण किया. उनका स्वागत महाप्रबंधक ओएंडएम अमन ज्योति व महाप्रबंधक एएमएस तापस मिर्धा ने पुष्पगुच्छ देकर किया. श्री कुमार ने कहा कि केटीपीएस को सभी के सहयोग से बुलंदियों पर ले जाना है. मौके पर मांडवी झा, अरुण देता, लक्ष्मीकांत मंडल, आलोक कुमार मनोज कुमार, सब्यसाची मंडल, पीके झा, दीपनारायण पटेल, जयराज टोप्पो, विनय प्रभाकर, कौशिक राय, असीम अमिताभ परिंडा, अमित कुमार, आनंद राज, राजीव कुमार, अजय कुमार, नवीन कुमार सहित अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है