महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण, नगर भ्रमण में लगे जयकारे

इससे पहले नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम, जय माता दी, जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली के जयकारे लगाये.

By DEEPESH KUMAR | January 13, 2026 8:55 PM

जयनगर. तेतरौन पंचायत के नावाडीह में होने वाले महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया. इससे पहले नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम, जय माता दी, जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली के जयकारे लगाये. इसके पश्चात पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया. नगर भ्रमण में मुख्य रूप से जिप सदस्य केदारनाथ यादव, मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी, बबीता देवी, राजेंद्र दास, रामचंद्र यादव, महेश दास, महावीर यादव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्याम प्रकाश राणा, राजेंद्र राणा, जागेश्वर यादव, प्रयाग यादव, मनोज यादव, मथुरा यादव, प्रसादी चंद्र राणा, महादेव यादव, नंदू कुमार, महेश यादव, सुरेश दास, दिलीप दास, प्रदीप राणा सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

कोडरमा के तीन कबड्डी खिलाडियों का झारखंड टीम में चयन

कोडरमा. जिला कबड्डी संघ के तीन खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य टीम में हुआ है. ये खिलाड़ी 51वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसका आयोजन 15 से 18 जनवरी तक विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों में नवाज दिलशान (पिता मिर्जा नयीम बेग, भादोडीह झुमरी तिलैया), रवि कुमार (पिता प्रभु यादव, तिलैया डैम सिमरिया) एवं बिट्टू कुमार (पिता पंकज कुमार, सुंदर नगर कोडरमा) के नाम शामिल हैं. इस उपलब्धि पर कोडरमा जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. इनमें संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार, तौफीक हुसैन, सह सचिव जय गोपाल शर्मा, विजय कुमार साव, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल सिंह, तकनीकी अध्यक्ष कुंदन कुमार राणा, तकनीकी प्रमुख सुनील कुमार साव, प्रवीण कुमार, राजू रंजन सिन्हा एवं श्रवण कुमार, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है