एकल अभियान के शिविर में 300 लोगों की स्वास्थ्य जांच

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एकल अभियान ने कोडरमा अंचल के कोडरमा संच अंतर्गत पुरनानगर विद्यालय में आरोग्य शिविर का आयोजन किया.

By DEEPESH KUMAR | January 13, 2026 7:52 PM

झुमरीतिलैया. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एकल अभियान ने कोडरमा अंचल के कोडरमा संच अंतर्गत पुरनानगर विद्यालय में आरोग्य शिविर का आयोजन किया. शिविर में क्षेत्र के करीब 300 ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श का लाभ लिया. इस दौरान दवा का भी वितरण किया गया. शिविर में सदर अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों की टीम व अन्य ने सेवाएं दी. इसमें डॉ रविकांत सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश पंडित, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके दीपक, शल्य चिकित्सक डॉ सुमित कुमार राज व डॉ संदेश गुप्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल कुमार, सामान्य चिकित्सक डॉ अभिजीत राय व डॉ पी कुमार तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार शामिल थे. शिविर को सफल बनाने में एकल अभियान के सेवाव्रतियों की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम में रामनिवास पांडेय, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, नंदन ठाकुर व कोमल कुमारी के अलावा रिया, तोपति, बैजयंती, आरती, नैनसी, विनीता, उषा, रीना, रिंकू, गुड़िया, संगीता, पुष्पा, करुणा , नीरज, शंकर, गुलाब, अमरजीत व बद्री आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है