संगठन की मजबूती के लिए कांग्रेस ने किया प्रभारियों का मनोनयन

प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी के गठन के साथ बीएलए की नियुक्त व फॉर्म 2 भरवाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

By DEEPESH KUMAR | January 13, 2026 7:56 PM

कोडरमा. जिला कांग्रेस द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए झारखंड प्रभारी के राजू, सह प्रभारी भुपेंद्र मरावी व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में पंचायत कमेटी का गठन व बीएलए की नियुक्ति के लिए प्रभारियों का मनोनयन किया गया है. यह जानकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने दी. उन्होंने बताया कि प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी के गठन के साथ बीएलए की नियुक्त व फॉर्म 2 भरवाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मनोनीत प्रभारियों में झुमरी तिलैया से संजय सेठ, अशरफ अली, मनोज सहाय पिंकू, बेबी सिन्हा, अरविंद सेठ, संजय शर्मा, गणेश स्वर्णकार, राजेंद्र जायसवाल, गालिब मंसूरी, सईद नसीम, जयनगर से फहीम खान, दशरथ पासवान, अर्चना सिंह, नवाब आलम, तौकीर अंसारी, राजेश दास, चौधरी पासवान, सुरेंद्र राणा, डोमंचाच से लीलावती मेहता, सरोज मेहता, अजय कृष्ण मोदी, प्रदीप सिंह, अनंत कुमार मेहता, सत्येंद्र साव, महावीर प्रसाद गोस्वामी, मन्ना राम, बालगोविंद पांडेय, सतगावां से मनोज सहाय पिंकू, सनोवर वारसी, सुनील यादव, लालदेव यादव, मो साफिर, मरकच्चो से रविशंकर सिंह, मालती चंद्रा, केदार राणा, भागीरथ पासवान, चंदवारा अज्जू सिंह, भोला दास, संजय दास, अनिल दास, टुकलाल दास, मनोज शर्मा, विनोद यादव, राजकुमार यादव, मो अनवर हुसैन, भोला पंडित, कोडरमा से अनिल यादव, फैयाज कैशर, क्यूमउद्दीन, गुलजार अंसारी, रामेश्वर यादव, सरवन कुमार सिंह, ईश्वर आनंद को जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है