प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए : सीएस
शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान
: शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान झुमरीतिलैया. एचडीएफसी बैंक तिलैया शाखा द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर ब्रांच परिसर में लगाया गया. शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, ब्रांच मैनेजर विनीत श्रीवास्तव रेड क्रॉस के पदाधिकारी आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्त की कमी से कई लोगों की मौत हो जाती है, इसलिए आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर रक्तदान करने से कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है. शिविर में बैंककर्मी, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में आशीष खेतान, अमित खेतान, अमन पिलानिया, मोहित संघई, संदीप राणा, संजय बरहपुरिया, विकास कुमार सिंह, बादल सेठ, नरेंद्र मोहन पंकज, गौतम कुमार, शिवम कुमार, रोहित कमार, मंटू पंडित, मुकेश, अभिषेक कुमार आदि के नाम शामिल हैं, जिन्हें बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया. शिविर को सफल बनाने में ब्रांच मैनेजर विनीत कुमार, यूनिट हेड अनिल कुमार, अमित कुमार, तूलिका बनर्जी, बाल सेठ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर रोटरी सचिव संदीप कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव गौतम पाल, सदस्य चरणजीत सिंह, प्रदीप कुमार सुमन, आशीष खेतान, नवीन आर्या, विपुल बगड़िया, सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन यूनिट हेड अनिल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
