जिला प्रशासन ने मीडिया-11 को 31 रनों से हराया

बागीटांड़ स्टेडियम में खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

बागीटांड़ स्टेडियम में खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच कोडरमा. गणतंत्र दिवस तथा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला प्रशासन कोडरमा एवं मीडिया-11 के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच बागीटांड़ स्टेडियम में खेला गया. जिला प्रशासन कोडरमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 138 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया इलेवन की टीम 107 रन ही बना सकी. इस प्रकार जिला प्रशासन ने 31 रन से मैच जीत लिया. उपायुक्त ऋतुराज ने विजेता टीम जिला प्रशासन इलेवन को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही मीडिया इलेवन की टीम को भी खेल भावना एवं सहभागिता के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने सभी खिलाड़ियों, पदाधिकारियों एवं आमलोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी. मौके पर डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीटीओ विजय कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >