profilePicture

अंधविश्वास को खत्म किये बगैर विकास असंभव

अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष मनिंदर राम की अध्यक्षता में साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में हुई.

By ANUJ SINGH | June 8, 2025 8:03 PM
अंधविश्वास को खत्म किये बगैर विकास असंभव

झुमरीतिलैया. अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष मनिंदर राम की अध्यक्षता में साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में हुई. बैठक में विगत कार्यक्रमों की रिपोर्ट जिला सचिव प्रकाश रजक ने प्रस्तुत की. बैठक में जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि समाज में जब तक अंधविश्वास खत्म नहीं होगा, तब तक स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. जिलाध्यक्ष मनिंदर राम ने कहा कि भारत सरकार शिक्षा व्यवस्था पर लगातार हमला कर रहा है. इस कारण गरीबों के बच्चे उच्च शिक्षा पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. गरीब के बच्चे मैट्रिक पास करने के बाद पलायन करते हैं. जिला सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि देश में हमारा संविधान हर नागरिक को समानता सम्मान और न्याय का अधिकार देता है. लेकिन, आज यह अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं. एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी आरक्षण में कटौती ट्राइबल महिलाओं पर अत्याचार कमजोर लोगों के खिलाफ डर का माहौल संविधान की आत्मा पर हमला है. संविधान सुरक्षित रखने के लिए समाज को आगे आना होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्र 2025 में जैक एवं सीबीएसइ बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सामान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर 29 जून को कोडरमा में सम्मानित किया जायेगा. बैठक को पूर्व जिला सचिव मिथलेश कुमार, दुर्गा प्रसाद राम, एम चंद्रा, प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम, प्रखंड अध्यक्ष अमर कुमार रजक, प्रखंड अध्यक्ष पवन रजक, प्रखंड सचिव दिनेश रजक, प्रखंड सचिव अर्जुन राम, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप राम, कंचन देवी, सतीश कुमार रजक, धनेश्वर रजक, मनोज दिवाकर, त्रिपुरारी रजक आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप राम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version