केटीपीएस में हादसा, मजदूर की मौत

घटना में उसका एक हाथ और पैर फ्रैक्चर गया.

By DEEPESH KUMAR | January 15, 2026 9:23 PM

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस के यूएस इंटरप्राइजेज कंपनी में कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गयी. उसकी पहचान अरफुल शेख (पिता कमरूल शेख) के रूप में की गयी, जो फरक्का का रहने वाला था. बताया गया कि गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे अरफुल ब्यॉलर साइड में काम करा रहा था. इसी दौरान वह घायल हो गया. इस घटना में उसका एक हाथ और पैर फ्रैक्चर गया. आनन-फानन में उसे डीवीसी अस्पताल लाया गया, जहां से सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. कोडरमा में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया गया, लेकिन रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

सतगावां में कार दुर्घटनाग्रस्त

सतगावां. थाना क्षेत्र के बरियारडीह मोड़ झांझीडीह के समीप गुरुवार को कार (स्विफ्ट डिजायर) के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस पर सवार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि तेज रफ्तार में आ रही कार (बीआर01सीवी-9902) के चालक ने मोड़ पर संतुलन को दिया और कार एक खेत में चली गयी. इससे कार में बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोग घायल हो गये. आनन फानन में ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है