बाधित रहा रेल परिचालन घंटों खड़ी रही ट्रेनें

चिचाकी व करमाबाद के बीच रेल पटरी उड़ाये जाने का रेल परिचालन पर पड़ा असर कोडरमा स्टेशन पर छह घंटे खड़ी रही दो ट्रेनें, रातभर परेशान रहे यात्री झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के चिचाकी व करमाबाद के बीच बीती रात करीब 12:30 बजे नक्सलियों के द्वारा डाउन लाइन में रेल पटरी उड़ाने का व्यापक असर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:40 AM
चिचाकी व करमाबाद के बीच रेल पटरी उड़ाये जाने का रेल परिचालन पर पड़ा असर
कोडरमा स्टेशन पर छह घंटे खड़ी रही दो ट्रेनें, रातभर परेशान रहे यात्री
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के चिचाकी व करमाबाद के बीच बीती रात करीब 12:30 बजे नक्सलियों के द्वारा डाउन लाइन में रेल पटरी उड़ाने का व्यापक असर पड़ा. इस रुट पर चलनेवाली अधिकतर ट्रेनें रात में जहां-तहां खड़ी हो गयी. रेल परिचालन सामान्य होने में घंटों लग गये. कोडरमा स्टेशन पर रात दो बजे से दो यात्री ट्रेनें खड़ी रहीं. ट्रेनों के जहां-तहां खड़ा होने से आम यात्री परेशान रहें.
जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले के हजारीबाग रोड स्टेशन के आगे नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. डाउन लाइन पर पटरी उड़़ा दिये जाने के बाद रेलवे ने तत्काल ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया. कोडरमा स्टेशन पर 12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व 18610 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रात दो बजे से सुबह के आठ बजे तक खड़ी रही. उमस भरी गरमी में घंटों ट्रेन खड़ी रहने से यात्री परेशान दिखे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद डाउन लाइन के साथ अप लाइन भी प्रभावित हुआ. रात 12:40 बजे के बाद ट्रेनों को रोका गया, जबकि सुबह करीब 7:55 बजे रेल परिचालन शुरू किया गया. रेल परिचालन बाधित रहने का असर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी पड़ा व अधिकतर राजधानी गया के आसपास खड़ी रही. गंगा दामोदर एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन पर घंटों खड़ी रही.