बरही–रजौली फोरलेन के प्रस्तावित नये रूट का निरीक्षण

प्रस्तावित नये रूट के अनुसार, झारखंड में 15.5 किलोमीटर व बिहार में 11.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा

By DEEPESH KUMAR | December 30, 2025 9:52 PM

कोडरमा. कोडरमा से रजौली तक बनने वाले फोर लेन को लेकर अभी तक संशय बरकरार है. लंबे समय से कोडरमा के जेजे कॉलेज के पास दो अलग-अलग रूट से फोरलेन के प्रस्तावित होने की बातें सामने आ रही थीं, पर इसमें कुछ अड़चन आने के बाद अब एक नये रूट पर विचार विमर्श शुरू हुआ है. एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा दिये गये नये प्रस्ताव के बाद जिला प्रशासन ने भी इस पर काम करना शुरू किया है. नये प्रस्ताव के अनुसार कोडरमा से रजौली के बीच नया फोरलेन तिलैया के सतपुलिया-पार्वती क्लिनिक के पास से बायीं ओर मुड़ेगा और यहां से विशुनपुर आश्रम रोड होते हुए गझंडी के चनाको में निकलेगा. यहां से बिहार में सड़क प्रवेश करेगी. प्रस्तावित नये रूट के अनुसार, झारखंड में 15.5 किलोमीटर व बिहार में 11.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा. इस नये रूट के बनने से रांची से पटना की दूरी करीब 11 किलोमीटर कम हो जायेगी. एनएच-20 बरही से रजौली फोरलेन परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित नये रूट को लेकर डीसी ऋतुराज व डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने प्रस्तावित स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया. डीसी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व एनएचएआई के अधिकारियों से परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, एनएचएआई के अधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है