बीएलए की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस प्रभारी मनोनीत
पार्टी के झारखंड प्रभारी के राजू व सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश के आलोक में मनोनयन किया गया है
कोडरमा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत कमेटी का गठन करने तथा बूथवार बीएलए नियुक्ति को लेकर प्रखंड स्तर पर प्रभारियों व सदस्यों का मनोनयन किया गया है. पार्टी के झारखंड प्रभारी के राजू व सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश के आलोक में मनोनयन किया गया है. उन्होंने बताया कि फरवरी 2026 में एसआइआर से संबंधित कार्य शुरू होना है, ऐसे में पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में पंचायत कमेटी का गठन करने तथा बीएलए नियुक्त कर फॉर्म 2 दो सेट में भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराना है. मौके पर कांग्रेस नेता अज्जू सिंह ,प्रदीप सिंह, प्रमोद वर्णवाल, मिस्बाह उद्दीन, क्यूमउद्दीन, फिरोज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
