लंबित आवासों को पांच तक पूरा करने का निर्देश

मीक्षा के लिए बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक

By DEEPESH KUMAR | December 30, 2025 9:49 PM

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का समीक्षा के लिए बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान बीडीओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी ग्राम रोजगार सेवक एवं बीएफटी को अपनी-अपनी पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाने को कहा. अबुआ आवास एवं पीएम आवास योजना अंतर्गत चल रहे सभी लंबित आवासों को पांच जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रविशंकर, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, सभी कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीएफटी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है