42 दिन से लापता दर्शील मोदी के पक्ष में उमड़ा जन सैलाब
हम आंख मूंद कर वोट देते हैं, चैन से सोने नही देंगे : सुरेंद्र भाई मोदी
By DEEPESH KUMAR |
December 30, 2025 9:57 PM
हम आंख मूंद कर वोट देते हैं, चैन से सोने नही देंगे : सुरेंद्र भाई मोदी
...
कोडरमा बाजार. चंदवारा निवासी 26 वर्षीय दर्शील मोदी उर्फ सोनू की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का हुजूम सड़क पर उतरा. स्थानीय हनुमान मंदिर से समाहरणालय तक प्रतिवाद मार्च निकाल कर लोगों ने दर्शील की सकुशल बरामदगी की मांग की. पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए लोग समाहरणालय पहुंचे, जहां प्रतिवाद मार्च धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गया. धरना की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने की. संचालन आकाश कुमार ने किया. धरना को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर युवक की सकुशल बरामदगी नहीं हुई, तो बाध्य होकर हमलोग सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा हम आंख मूंद कर वोट देते हैं और वे चैन से आराम कर रहें हैं. हम चैन से सोने नहीं देंगे. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि दर्शील को लापता हुए 42 दिन हो गये हैं. पुलिस प्रशासन युवक को खोजने के लिए गंभीरता से कार्य करे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द युवक को खोजे. धरना को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक यादव, राजद के प्रदेश सचिव शिवशंकर वर्णवाल, मो फिरोज अंसारी, झारखंड आंदोलन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजय कृष्ण, जिप सदस्य महादेव राम समेत कई लोगों ने संबोधित किया. धरना के उपरांत उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांगपत्र सौपा गया. मौके पर अशोक वर्णवाल, प्रदीप कुमार सुमन, संतोष कुमार साव, मुन्ना मोदी, रवि शंकर मोदी, राधेश्याम मोदी, दिलीप वर्णवाल, सिकंदर कुमार, संतोष मोदी, सचिन कुमार, अर्जुन मोदी, अज्जू सिंह, राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल समाज के अध्यक्ष अजय वर्णवाल, डॉ. सुनील मोदी, प्रवीण वर्णवाल, अनिता देवी, विमला देवी, नीलम देवी, सरस्वती देवी के अलावे लापता युवक के परिजन व ग्रामीण मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि चंदवारा निवासी युवक दर्शील मोदी उर्फ सोनू (पिता मनोहर वर्णवाल) बीते 19 नवंबर से लापता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है