लापता व्यक्ति का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
अर्जुन यादव 20 वर्षों से अपने ससुराल में रह रहे थे
अर्जुन यादव 20 वर्षों से अपने ससुराल में रह रहे थे सतगावां. बिहार–झारखंड की सीमा पर स्थित दर्शन नाला के समीप मंगलवार की दोपहर को कुएं से 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव की पहचान रोह थाना क्षेत्र के मोरवा गांव निवासी अर्जुन यादव के रूप में की गयी है. थाना को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि अर्जुन यादव करीब 20 वर्षों से अपने ससुराल गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में रह रहे थे और खेतीबारी करते थे. मृतक के परिवार में पत्नी शंकुती देवी सहित तीन पुत्र हैं, जो पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. घटना के समय घर पर कोई भी पुत्र मौजूद नहीं था. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के साले शंभु यादव ने बताया कि उनके जीजा बीते रविवार से ही लापता थे. मंगलवार दोपहर को सूचना मिली कि दर्शन नाला के समीप स्थित एक कुएं के पास गमछी और चादर पड़ी हुई है. शक होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और कुएं में तलाश की गयी, जहां शव बरामद हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी शंकुती देवी ने 30 दिसंबर को गोविंदपुर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
