टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोडरमा टीम पहुंची

कोडरमा. खेलगांव, रांची में चल रहे सीएपीएफ यूथ अंडर-19 फुटबाल टैलेंट हंट-2017 टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को कोडरमा बनाम ओरमांझी रांची के बीच खेला गया. कोडरमा की टीम ने इस मैच को 2-1 से जीत कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. टूर्नामेंट के शुरूआती दौर से ही कोडरमा के खिलाड़ियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:04 AM

कोडरमा. खेलगांव, रांची में चल रहे सीएपीएफ यूथ अंडर-19 फुटबाल टैलेंट हंट-2017 टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को कोडरमा बनाम ओरमांझी रांची के बीच खेला गया. कोडरमा की टीम ने इस मैच को 2-1 से जीत कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. टूर्नामेंट के शुरूआती दौर से ही कोडरमा के खिलाड़ियों ने जो दबदबा विपक्षी टीमों के बीच बना कर रखा था, वह इस क्वार्टर फाइनल मैच में भी देखने को मिला.

35-35 मिनट के रोमांचकारी मैच में कोडरमा की टीम ने मैच के शुरुआत में ही कप्तान राहुल मोदी द्वारा दागे गए शानदार गोल से 1-0 की बढ़त ले ली. ओरमांझी के खिलाड़ियों ने बढ़त को बराबरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन उनकी इस कोशिश को उस वक्त करारा झटका मिला जब कोडरमा के कैलाश यादव ने एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि मैच समाप्ति से पूर्व ओरमांझी के अनूप कुजूर ने एक गोल कर इस बढ़त को कम जरूर किया. इस शानदार जीत पर टीम के मुख्य कोच नवनीत ओझा, टीम मैनेजर धीरज कुमार, फिजियो राजू सिंह, सहायक कोच प्रदीप रजक, मनोज कुमार आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी.

इधर, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव वासिफ बख्तावर खान, उपाध्यक्ष राजीव रंजन शुक्ला, अरशद खान, संदीप सिन्हा, मोहम्मद हुसैन अली, संतोष सिंह, संजय सिंह, राजेश यादव, राजू यादव आदि ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए फाइनल तक पहुंचने की शुभकामना दी.