ओलिंपियाड में मेरिडियन के बच्चों का जलवा

झुमरीतिलैया : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस व गणित ओलिंपियाड में मेरिडिअन एकेडमी गुमो के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. साइंस ओलिंपियाड में रिशिका कुमारी, सूरज गुप्ता, निधि कुमारी, सूरज कुमार व रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. प्रिया सिंह, राज कुमार यादव, अभिलाषा कुमारी व राहुल कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:34 AM
झुमरीतिलैया : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस व गणित ओलिंपियाड में मेरिडिअन एकेडमी गुमो के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. साइंस ओलिंपियाड में रिशिका कुमारी, सूरज गुप्ता, निधि कुमारी, सूरज कुमार व रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. प्रिया सिंह, राज कुमार यादव, अभिलाषा कुमारी व राहुल कुमार ने रजत पदक हासिल किया. निकिता कुमारी, पूजा कुमारी, मिथुन राज व मोहित कुमार ने कांस्य पदक जीते.
गणित ओलिंपियाड में नितेश रंजन, रौशन कुमार, सूरज कुमार, ऋषभ रंजन, सुमित कुमार, अवनीष कुमार सिन्हा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. कुणाल कमल, सुमित कुमार, मयंक कुमार व गौतम कुमार ने रजत पदक तथा प्रशांत शर्मा, प्रवीण राज, प्रियंका मोदी, श्रेया ने कांस्य पदक जीते. विद्यालय के तीन छात्र नमन वर्मा, सचिन यादव व प्रवीण राज गणित ओलिंपियाड के सेकेंड लेवल की परीक्षा के लिए चयनित किये गये.
परीक्षा 12 फरवरी को रांची में होगी. विद्यालय के निदेशक डॉ एसएन कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी प्रतिभा व लगन के साथ-साथ शिक्षकों के प्रयास की भूमिका रही है. कार्यकारी प्राचार्य सरोज कुमार व सभी शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.