दिव्यांगों की समस्याओं का होगा समाधान: प्रमुख

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में नवभारत जागृति केंद्र द्वारा जन वकालत कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगों को सरकार द्वारा दी जानेवाली छूट व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख जयप्रकाश राम व बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. संचालन केंद्र के जिला समन्वयक परवेज आलम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 7:45 AM
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में नवभारत जागृति केंद्र द्वारा जन वकालत कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगों को सरकार द्वारा दी जानेवाली छूट व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख जयप्रकाश राम व बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. संचालन केंद्र के जिला समन्वयक परवेज आलम ने किया. मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि दिव्यांगों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं दी गयी हैं. उन सुविधाओं को उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व बनता है.
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की हर समस्या का समाधान होगा. बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी विभागों व योजनाओं में दिव्यांगों को छूट दी जायेगी. यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो, तो यह लोग सीधे उनसे मिल सकते है. उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगों का नाम राशन कार्ड से कट गया है, उनका नाम पुन: जोड़ा जायेगा. मौके पर उन्हें नि:शक्त प्रमाण पत्र, पेंशन यादव, सहायक उपकरण जांच आदि की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्र के कार्यकर्ता मो साबिर, अजीत राणा, शुभम कुमार, कामेश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार, अनंत पांडेय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
इस दौरान दिव्यांग संघ ने अतिथियों को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद, सचिव कन्हैया राणा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सुभाष चंद्र यादव, राजेंद्र यादव, बसंत पासवान, किशुन मोदी, रीना देवी, महरू मोदी, वासुदेव राम, गोविंद राम, उमेश कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं.