18 जगहों पर बनेगी पार्किंग 36 जगहों पर ड्रॉप गेट
रांची : दुर्गा पूजा के लिए तय की गयी यातायात व्यवस्था के तहत 7 से 12 अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा शाम छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहर के अधिकांश हिस्से में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. हालांकि, […]
रांची : दुर्गा पूजा के लिए तय की गयी यातायात व्यवस्था के तहत 7 से 12 अक्तूबर तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा शाम छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक शहर के अधिकांश हिस्से में छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी गयी है. हालांकि, जरूरी सामान ले जानेवाले वाहन शहरी क्षेत्र में सुबह के 4.00 से 6.00 बजे के बीच आ-जा सकेंगे.दुर्गा पूजा में घूमनेवालों के लिए जिला प्रशासन ने शहर भर में 18 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की है.
पूजा स्थल व भीड़-भाड़ वाली जगहों तक वाहनों के आने से रोकने के लिए कुल 36 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र में पूजा के दौरान वाहनों की अधितम गति सीमा 28 किलोमीटर निर्धारित की गयी है. बाहर से शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके, इसके लिए शहर के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.
