डेंजर जोन चिह्नित कर सपोर्ट लाइन दें

आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन गंभीर कोडरमा बाजार. सड़क दुर्घटना से हो रहे जान-माल की नुकसान से जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इस पर अंकुश लगाने के लिए यातायात के नियमों को पालन करने समेत अन्य बिंदुओं पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को डीडीसी सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में अधिकारियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 7:13 AM
आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन गंभीर
कोडरमा बाजार. सड़क दुर्घटना से हो रहे जान-माल की नुकसान से जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इस पर अंकुश लगाने के लिए यातायात के नियमों को पालन करने समेत अन्य बिंदुओं पर निर्णय लेने के लिए गुरुवार को डीडीसी सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक में जिले में हो रहे दुर्घटना को देखते हुए डेंजर जोन चिह्नित कर सपोर्ट लाइन देने का निर्देश दिया गया है. वहीं रोड के किनारे साइन बोर्ड लगाने मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, कम उम्र के बच्चे को गाड़ी चलाने से रोकने आदि विषय पर जन जागरूकता चलाने तथा इसको लेकर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा जगह-जगह पर जेबरा क्रॉसिंग लगाने, वाहनों के स्पीड लिमिट करने आदि पर विचार किया गया. साथ ही दुर्घटना होने पर यदि कोई व्यक्ति घायल की मदद करता है, तो पुलिस उस व्यक्ति को प्रोत्साहित करें. डीडीसी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में सड़क किनारे अतिक्रमण भी एक कारण है. ऐसे में सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखा जाये. मौके पर एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रभारी डीटीओ लियाकत अली, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, उदय बक्शी समेत कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.