सदर अस्पताल परिसर में महिला ने बच्चे को जन्मा

कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज व सुविधा देने में एक बार फिर लापरवाही बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने सोमवार दोपहर को सदर अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जानकारी के अनुसार लोहासिकर निवासी कुरैशा खातून (पति- मो हकीम) आॅटो से सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 11:38 PM
कोडरमा बाजार : सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज व सुविधा देने में एक बार फिर लापरवाही बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने सोमवार दोपहर को सदर अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जानकारी के अनुसार लोहासिकर निवासी कुरैशा खातून (पति- मो हकीम) आॅटो से सदर अस्पताल के बाहर उतरी. इसके बाद वह ओपीडी गयी, जहां वह कुरसी पर बैठी थी.
इस दौरान महिला को प्यास लगी, तो वह पानी पीने के लिए सदर अस्पताल परिसर में ही बने चापानल के पास चली गयी. इस दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया. महिला ने बच्चे को जन्म दिया, तो इसके बाद उसे सदर अस्पताल के वार्ड में भरती कराने के लिए कोई सामने नहीं आया. ऐसे में महिला के पिता मो मंजूर व जीजाजी मो मुमताज ने खुद स्ट्रेचर लाकर महिला को अस्पताल में भरती कराया.
मामले की सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी सदर अस्पताल पहुंच महिला से जानकारी ली. हालांकि महिला ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की. पूरे प्रकरण में सवाल उठता है कि जब सरकार व प्रशासन के द्वारा समय-समय पर गर्भवती महिलाओं को हर तरह की सुविधा व इलाज करने का दावा किया जाता है, तो इस महिला के मामले में ऐसा कुछ नहीं दिखा. अगर महिला की डिलिवरी डेट थी, तो ममता वाहन से महिला को क्यों नहीं लाया गया. यही नहीं गर्भवती महिला की माॅनिटरिंग की जिम्मेवारी सहिया की होती है और सहिया की डिलिवरी सदर अस्पताल में कराने पर उसे प्रोत्साहन राशि भी मिलती है, पर इस मामले में ऐसा कुछ नहीं दिखा.
बिजली गुल, मरीजों ने किया हंगामा : इधर, जिले में डीवीसी कातार गिर जाने के बाद कोडरमा में घंटों ब्लैक आउट की स्थिति रही. इस दौरान सदर अस्पताल में भी बिजली गुल रही.
महिला व जच्चा बच्चा वार्ड में क्षमता से अधिक मरीज भरती रहने के कारण गरमी से लोग परेशान रहे. घंटों तक जेनेरेटर नहीं चलाया गया, तो महिला मरीजों व उनके परिजनों ने हंगामा किया. बाद में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता वहां पहुंच जेनेरेटर चालू करने का निर्देश दिया.