अंगरेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी ने मंगलवार को कोडरमा स्टेशन से बिहार के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप प्लेटफाॅर्म संख्या- 4 पर हटिया-पटना सुपर फास्ट में चढ़ने के क्रम में पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रोनियार नंदौल निवासी रवि कुमार उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:10 AM
झुमरीतिलैया : कोडरमा जीआरपी ने मंगलवार को कोडरमा स्टेशन से बिहार के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप प्लेटफाॅर्म संख्या- 4 पर हटिया-पटना सुपर फास्ट में चढ़ने के क्रम में पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रोनियार नंदौल निवासी रवि कुमार उर्फ राहुल कुमार (पिता- बुधन साव) को 750 एमएल की आठ बोतल रॉयल स्टेग शराब, सात किलो महुआ व 29 पीस देशी पाउच के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बरामद शराब दो थैली में भरकर बिहार ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार युवक रवि कुमार के अनुसार उसके एक दोस्त पटना के लोधीपुर निवासी आशुतोष कुमार ने उसे वह थैला ले जाने के लिए दिया था. गिरफ्तार युवक के मुताबिक उसे जानकारी नहीं थी की उक्त थैले में क्या है. जीआरपी प्रभारी ने बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया.