बीज भंडार दुकान में अगलगी

मोटरसाइकिल समेत कई सामान जले कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड कोडरमा बाजार स्थित द्वारिका महतो के बीज दुकान सह आवास में आग लग जाने से घर में रखे मोटरसाइकिल व अन्य सामान तथा दुकान में रखे विभिन्न सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में गृहस्वामी समेत घर के अन्य सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:23 AM
मोटरसाइकिल समेत कई सामान जले
कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड कोडरमा बाजार स्थित द्वारिका महतो के बीज दुकान सह आवास में आग लग जाने से घर में रखे मोटरसाइकिल व अन्य सामान तथा दुकान में रखे विभिन्न सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में गृहस्वामी समेत घर के अन्य सदस्य किसी तरह खिड़की से कूद कर जान बचाये. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी किसी तरह आग पर काबू पाये, हालांकि इस दौरान काफी सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में द्वारिका महतो ने बताया की घर में सब सोये हुए थे अचानक सुबह लगभग चार बजे आग जलने की बू आने पर देखा की घर में आग लगी हुई है.
किसी तरह घर के लोगों को खिड़की से बाहर निकाल इसकी सूचना दमकल और पुलिस को दी.ज्ञात हो कि द्वारिका महतो के आवास में नीचे बीज तथा अन्य चीजों की दुकान है. जबकि ऊपर तल्ले को आवास के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस अगलगी में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पायी.