शराब से गांव, घर और समाज को खतरा

कोडरमा : सामाजिक संस्था इंसाफ द्वारा तिलैया बस्ती वार्ड नंबर दो के देवी मंडप छठ तालाब के प्रांगण में वार्ड तीन, चार व पांच के सभी पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई. अध्यक्षता सुधीर कुमार राम व संचालन प्रभात राम ने किया. बैठक में वार्ड चार इंसाफ की अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:09 AM
कोडरमा : सामाजिक संस्था इंसाफ द्वारा तिलैया बस्ती वार्ड नंबर दो के देवी मंडप छठ तालाब के प्रांगण में वार्ड तीन, चार व पांच के सभी पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई. अध्यक्षता सुधीर कुमार राम व संचालन प्रभात राम ने किया. बैठक में वार्ड चार इंसाफ की अध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि शराब से गांव घर व समाज को खतरा है, क्योंकि शराब एक कोढ़ की तरह है, जो धीरे-घीरे पूरे समाज में फैल रहा है.
शराब बंदी को लेकर कोडरमा के तमाम महिलाों व पुरुषों को आगे आने की जरूरत है. बैठक में बेटी हूं मैं बेटी सितारा बनूंगी, घर-घर में चमकूंगी, मैं धरती का सितारा बनूंगी गीत महिलाओं द्वारा गाया गया. इंसाफ के महासचिव संजय कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्था इंसाफ से जुड़े कोई भी सदस्य व पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों द्वारा डराया या धमकाया गया, तो उसको बक्शा नहीं जायेगा. जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार यादव व कोषाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने कहा कि शराबबंदी अभियान को सभी का समर्थन है.
उन्होंने तिलैया बस्ती वार्ड नंबर दो व तीन में शराब बेचनेवाले को चेतावनी दी कि बैठक के बाद यदि कोई शराब विक्रेता शराब बेचते हुए पकड़ा, गया तो उसे प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. बैठक के बाद पूरे वार्ड में शराब विक्रेता को चेतावनी के लिए शांति रैली निकाली गयी. बैठक में कमल कुमार, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, जगदीश राम, बिरो राम, बिट्टू कुमार, संजित कुमार, सीमा देवी, कबूतरी देवी, मुनिया देवी, बबिता देवी, ललिता देवी, सोहवा देवी, सरीत देवी, मीडिया प्रभारी राजेश चंद्रवंशी मौजूद थे.