झारखंड : कोडरमा में अनियंत्रित ट्रक ने 6 को रौंदा, 4 की घटनास्थल पर मौत

कोडरमा : झारखंडके कोडरमा के नगर थाना क्षेत्र अंतगर्त लोकाई गोसाइंटोला के समीप हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोगगंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में दो महिला और दो बच्ची शामिल हैं. जिसमें एक ही घर से दो बच्ची और उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:12 PM

कोडरमा : झारखंडके कोडरमा के नगर थाना क्षेत्र अंतगर्त लोकाई गोसाइंटोला के समीप हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोगगंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में दो महिला और दो बच्ची शामिल हैं. जिसमें एक ही घर से दो बच्ची और उसकी माँ तथा एक अन्य महिला हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा-गिरिडीह रोड को लगभग चारघंटे तक जाम कर दिया. घटना सुबह लगभग पांच बजे की बतायी जाती है.

मिली जानकारी के मुताबिक डोमचांच से सीमेंट उतार कर झुमरी तिलैया लौट रहा ट्रक JH 12 E 1939 का ड्राइवर तेजी व लापरवाही सेगाड़ीचला रहा था. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर घर के सामने बैठे लोगों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा और फिर एक पेड़ से जा टकराया. इस घटना में 30वर्षीयाकविता देवी पति राजेश गोस्वामी, उसकी एक वर्षीया पुत्री मनसा और तीन वर्षीया पुत्री वैष्णवी तथा एक अन्य महिला 50 वर्षीया बसंती देवी पति बद्री पासवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि 50 वर्षीय बालेश्वर पासवान पिता ईश्वरी पासवान, 30 वर्षीय बिनोद पासवान पिता जगदीश पासवान सभी लोकाई निवासी बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करने के उपरांत उन्हें रिम्स रेफर किया गया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक और खलासी के साथ मारपीट कर पुलिस कोसौंप दिया. इधर घटना के बाद कोडरमा-गिरिडीह रोड के जाम हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम स्थल पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी मणिलाल मंडल, कोडरमा सीओ अतुल कुमार, थाना प्रभारी केपी यादव पहुंचे और मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ देने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, एक इंदिरा आवास देने के आश्वासन पर काफी मशक्कत से जाम को हटवाया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा.