केटीपीएस रिंग रोड जर्जर, आवागमन में परेशानी

सड़क पर छोटे-बड़े कई गड्ढे बन गये हैं

By DEEPESH KUMAR | December 6, 2025 10:22 PM

: सड़क पर छोटे-बड़े कई गड्ढे बन गये हैं

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस द्वारा विस्थापित प्रभावित गांवों की सुविधा के लिए प्लांट स्थापना के समय रिंग रोड का निर्माण कराया गया था. मगर आज वह सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मुख्य द्वार से चरकी पहरी होती हुई कोसमाडीह घंघरी और मुख्य मार्ग के दूसरी तरफ कांटा घर से ऐश पौंड होती हुई घंघरी तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. चरकी पहरी की ओर से जाने पर इस सड़क पर दर्जनों गड्ढे हैं, जिसके कारण दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है. दूसरी तरफ कांटा घर रोड में ऐश पौंड का गिला डस्ट फैला रहता है, इस कारण राहगीरों के वाहन के साथ कपड़े भी गंदे हो जाते हैं. दोनों तरफ से इस सड़क पर सफर करना मुश्किल हो गया है. विस्थापित परिवार के परमानंद गिरी, दामोदर यादव, बुलाकी यादव, रामदेव यादव, शशि पांडेय, दीपक वर्णवाल, पिंटू कुमार यादव, शिवकुमार यादव, अशोक यादव, राजकुमार साव आदि ने डीवीसी प्रबंधन से रिंग रोड के पुनर्निर्माण की मांग की है.

पैक्स चालू करने की मांग

डोमचांच. भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने झारखंड सरकार से पैक्स शीघ्र चालू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पैक्स के चालू नहीं होने से जिला के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, धान अधिप्राप्ति केंद्र के चालू नहीं होने से किसान औने-पौने दाम में बिचौलियों के साथ में धान बेचने को विवश हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोमचांच दक्षिणी पंचायत भवन के पास पैक्स बंद रहता है. कई किसान बंद पैक्स को देख कर लौट जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है