मृदा स्वास्थ्य दिवस पर किसानों की दी कृषि संबंधी जानकारी
प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा की ओर से किसानों की सहभागिता के साथ मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया.
जयनगर. प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा की ओर से किसानों की सहभागिता के साथ मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने किसानों को मिट्टी की सेहत के महत्व, मृदा नमूना संग्रह की सही विधि, मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता तथा परीक्षण आधारित उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी दी गयी. उनकी मिट्टी की पोषक तत्व स्थिति और आवश्यक सुधार उपाय शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान जैविक खाद के उपयोग, फसल चक्र, हरी खाद, अवशेष प्रबंधन तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों के संतुलित उपयोग जैसे महत्वपूर्ण उपायों पर जोर दिया. किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए विभिन्न तकनीकी प्रश्न पूछे, जिनका समाधान कृषि विज्ञान केंद्र की टीम की ओर से किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किसानों को टिकाऊ कृषि अपनाने और मिट्टी की उर्वरता बनाये रखने के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा. मौके पर डॉ चंचिला कुमारी, विनय कुमार, भूपेंद्र सिंह, पूनम देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, जितनी देवी, सखिया देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
