37,134 विद्यार्थियों को मिला प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ
डीसी ऋतुराज ने बताया कि जिले के सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले, इसके लिये विभागीय पदाधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
कोडरमा बाजार. जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के 37,134 छात्र-छात्राओं को अब तक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा चुका है. इन छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया गया है. जिला कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 37,134 छात्र-छात्राओं को भेजी गयी छात्रवृत्ति की कुल राशि सात करोड़ 22 लाख 98 हजार में से अनुसूचित जनजाति के 494 छात्र-छात्राओं को 8,85,000 और अनुसूचित जाति के 8518 छात्र-छात्राओं को 1,64,65,000 की राशि दी गयी. वहीं ओबीसी वर्ग के 28,122 छात्र-छात्राओं को 5,49,48000 कुल 37,134 छात्र-छात्राओं को सात करोड़ 22 लाख 98 हजार की राशि प्रदान की गयी है. डीसी ऋतुराज ने बताया कि जिले के सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले, इसके लिये विभागीय पदाधिकारियों और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
