अभियान तभी सफल होगा, जब बच्चे ठहरेंगे

झुमरीतिलैया : स्थानीय सीएच प्लस टू उवि में सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल चले, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. इसका उदघाटन प्रमुख अनिता देवी व बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने किया. मौके पर नप उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि अभियान तभी सफल माना जायेगा, जब नामांकित बच्चों का ठहराव होगा. अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:23 AM
झुमरीतिलैया : स्थानीय सीएच प्लस टू उवि में सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल चले, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. इसका उदघाटन प्रमुख अनिता देवी व बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने किया.
मौके पर नप उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि अभियान तभी सफल माना जायेगा, जब नामांकित बच्चों का ठहराव होगा. अभियान के तहत सिर्फ नामांकन करने से यह अभियान सफल नहीं होगा. मौके पर कोलगरमा की मुखिया मनोज कुमार साव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में स्कूल चले, चलायें अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला लगायी गयी.
इसका उदघाटन प्रमुख जयप्रकाश राम ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए अभिभावकों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा.
प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि इस अभियान के तहत वैसे बच्चों को जोड़ना है, जो अब तक विद्यालय आने से वंचित है. मौके पर बीडीओ रुद्र प्रताप, सीओ बालेश्वर राम, बीइइओ सुशील कुमार, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, बीपीओ अशोक उपाध्याय, मुखिया लक्ष्मण यादव, अंजु देवी, अजमेरी खातून मौजूद थे.