एक को बचाने में दूसरा भी डूबा

तिलैया डैम में बांझेडीह प्लांट के दो इंजीनियर के डूबने का मामला... – विकाश – कोडरमा : तिलैया डैम में मंगलवार को बांझेडीह प्लांट के दो इंजीनियरों के डूबने की घटना से लोग सदमे में हैं. घटना के बाद बरही से छह मछुआरों का दल बुलाया गया, पर देर शाम तक दोनों की खोज नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 2:46 AM

तिलैया डैम में बांझेडीह प्लांट के दो इंजीनियर के डूबने का मामला

– विकाश –

कोडरमा : तिलैया डैम में मंगलवार को बांझेडीह प्लांट के दो इंजीनियरों के डूबने की घटना से लोग सदमे में हैं. घटना के बाद बरही से छह मछुआरों का दल बुलाया गया, पर देर शाम तक दोनों की खोज नहीं हो पायी थी.

घटना में बचे विजय कुजूर की मानें तो वे लोग डैम घूमने आये थे. इसी दौरान नहाने के लिए उतर गये. नहाने के दौरान ओमप्रकाश व सौरभ डूब गये.

शुरू में विजय ने इतना ही कहा कि एक को बचाने में दूसरा भी डूब गया. मैं बचाने गया, पर पानी के बहाव के कारण लौट आया. हालांकि घटनास्थल पर से साबुन व शैंपू को उसके दोस्त थैला में डालते नजर आये. इससे प्रतीत होता है कि चारों पूरी तैयारी कर नहाने आये थे, पर जो जगह चुनी वह गलत था.

देर शाम तक चला खोजने का काम : डूबे इंजीनियरों को खोजने का काम देर शाम तक चला. बरही से आये मछुआरों ने बड़ा जाल भी फेंका, पर सफलता नहीं मिली. समाचार लिखे जाने तक मौके पर डीवीसी के मुख्य अभियंता केएन सिंह, ओएंडएम के चीफ एसडी राय, डीएसपी हरिलाल यादव, डैम ओपी प्रभारी अर्जुन सिंह सुंडी मौजूद थे. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. चीफ इंजीनियर ने पत्रकारों से बस इतना कहा कि दो के डूबने की सूचना है, खोजबीन की जा रही है. जहां घटना हुई, वहां लगभग 30 फीट गहराई है.