अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से पांच अटैची की चोरी हुई

झुमरीतिलैया : रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था दिन प्रतिदिन लचर होते जा रही है. इससे रेल यात्री अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे है. गत दिन धनबाद केंदुआ के मारवाड़ी समाज के लोग राजस्थान खाटू श्यामबाबा का दर्शन कर अजमेर सियालदाह से लौट रहे थे. इस क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी सीट हड़प ली गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 7:25 AM
झुमरीतिलैया : रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था दिन प्रतिदिन लचर होते जा रही है. इससे रेल यात्री अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे है. गत दिन धनबाद केंदुआ के मारवाड़ी समाज के लोग राजस्थान खाटू श्यामबाबा का दर्शन कर अजमेर सियालदाह से लौट रहे थे.
इस क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी सीट हड़प ली गयी.
विरोध करने पर हंगामा किया. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को 12988 अप अजमेर-सियालदाह में सफर कर रहे हजारीबाग टाउन के यात्रियों की पांच अटैची चोरों ने गायब कर दी. यात्री ने कोडरमा स्टेशन पर बताया कि वे जो 15 महिला-पुरुषों के साथ जयपुर से कोडरमा आ रहे थे. कोच नंबर बी वन में उनकी सीट थी. मंगलवार 11.30 बजे मुगलसराय पहुंचने पर उन्होंने देखा की पांच अटैची गायब है. जिसमे आवश्यक कागजात, तीस हजार नगद, कपड़े आदि थे.
यात्री त्रिलोक मुनका (पिता- फतेहचंद्र मुनका) ने ट्रेन से ही रेल मंत्री को टि्वट किया. इसके बाद आरपीएफ हरकत में आयी. श्री मुनका द्वारा प्राथमिक दर्ज कराते हुए कोच एटेंडेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया तो वह एटेंडेंट एमडी सागर ने कहा कि वे इस समय सो रहे थे. जबकि यात्रियों का कहना था कि इस समय एटेंडेंट के साथ दो तीन अन्य लोग बोगी में घूमते देखे गये थे. खोजबीन के दौरान एटेंडेंट की सीट के पास एक अटैची बरामद की गयी. वहीं एक यात्री के बच्चे का कहना था कि बीती रात जब वह टॉयलेट करने उठी, तभी तीन व्यक्ति को स्प्रे छिड़कते देखा.
श्री मुनका व उनके अन्य साथियों का कहना है कि ये घटना किसी अन्य यात्रियों के साथ ना हो इस लिए इसकी लिखित शिकायत मुगलसराय व कोडरमा जीआरपीए से की गयी है. यात्रियों में हजारीबाग के दिलीप अग्रवाल, शंभुनाथ अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि शामिल थे.