घटवार जाति के साथ अन्याय कर रही है सरकार : कृष्णा

झुमरीतिलैया : घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने प्रेसवार्ता में कहा कि घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के नेतृत्व में हमारा आंदोलन 38 वर्षों से चल रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण घटवार जाति अपने हक व अधिकार से वंचित है. उन्होंने कहा कि छोटानागपुर टेंडेसी एक्ट संथाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:04 AM
झुमरीतिलैया : घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने प्रेसवार्ता में कहा कि घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के नेतृत्व में हमारा आंदोलन 38 वर्षों से चल रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण घटवार जाति अपने हक व अधिकार से वंचित है.
उन्होंने कहा कि छोटानागपुर टेंडेसी एक्ट संथाल परगना टेंडेसी एक्ट में घटवार जाति को आदिवासी की सूची मे रखा गया था. आदिवासियों की तरह सारी सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. मगर महाजन व साहूकारों के इशारे पर सरकार ने घटवार जाति को आदिवासी की सूची से हटा दिया.
उन्होंने बताया कि 14 मार्च को जंतर-मंतर नयी दिल्ली में महाधरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसमे कोडरमा से पांच हजार व पूरे झारखंड से 20 हजार लोग भाग लेंगे. उक्त कार्यक्रम को लेकर 11 मार्च को दिल्ली रवाना होंगे. मौके पर प्रदेश सदस्य दुर्गा राय घटवार, सोनिया देवी, जिलाध्यक्ष नारायण राय, मुखिया कांती देवी, मुखिया मेघलाल सिंह, सजन सिंह आदि मौजूद थे.