जेल से रंगदारी मांगे जाने के बाद कोडरमा जेल में छापामारी, आपत्तिजनक चीजें बरामद

विकास कुमारकोडरमा : कोडरमा मंडल कारा में शुक्रवारअहले सुबह साढ़े पांच बजे एएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान मोबाइल का एक सिम, गांजा व चिलम बरामद किया गया. लगभग डेढ़ घंटे चले इस छापामारी का नेतृत्व एएसपी नौशाल आलम ने किया. छापामारी अभियान की भनक जेल प्रशासन या बंदियों को न लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 11:49 AM

विकास कुमार
कोडरमा : कोडरमा मंडल कारा में शुक्रवारअहले सुबह साढ़े पांच बजे एएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इस दौरान मोबाइल का एक सिम, गांजा व चिलम बरामद किया गया. लगभग डेढ़ घंटे चले इस छापामारी का नेतृत्व एएसपी नौशाल आलम ने किया.
छापामारी अभियान की भनक जेल प्रशासन या बंदियों को न लगे इसके लिए टीम में शामिल पदाधिकारी कोर्ट के समीप ही अपने वाहन को खड़ा करके पैदल ही जेल तक पहुंचे.अचानकछापामारी की सूचना मिलते ही पूरे जेल में खलबली मच गयी. छापामारी अभियानकेदौरान कोडरमा, डोमचांच,जयनगर, तिलैया व नवलशाही थानेसे पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल लगाये गये थे. अभियान के दौरान जेल के सभी वार्डों की बारीकी से जांच की गयी. जांच के दौरान जेल के वार्डसंख्यादो के बगल से एक मोबाइल सिमतथा गांजा व चिलम आदि बरामदकिया गया.

इसमौके पर एएसपी नौशाद आलम,एसडीपीओचंदेश्वर प्रसाद,डीएसपीकर्मपाल उरांव, अपर समहर्ता प्रवीण कुमारगागराई,कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, डोमचांचसर्किल इंस्पेक्टर आरके तिवारी, तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान, जयनगरथाना प्रभारीहरिनंदनसिंह,महिला थाना प्रभारी नरेश कुमाररजक,जेलर माइका इंस्पेक्टर केपी यादव सहित भारीसंख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि जेल से रंगदारी मांगे जाने के कारण यह छापामारी की गयी. उन्होंने कहा कि हाल में जेल के अंदर से एक बंदी के परिजन से रंगदारी मांगे जाने के कारण उक्त कार्रवाई की गयी.