भाकपा की बैठक आज

कोडरमा : भाकपा अंचल कमेटी कोडरमा की बैठक 15 दिसंबर को लरियाडीह पंचायत भवन में होगी. अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने बताया कि बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना, लाल कार्ड में गड़बड़ी व कई लोगों को लाल कार्ड से वंचित रखने के मुद्दे पर कोडरमा प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने व धरना देने पर विचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:17 AM
कोडरमा : भाकपा अंचल कमेटी कोडरमा की बैठक 15 दिसंबर को लरियाडीह पंचायत भवन में होगी. अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने बताया कि बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना, लाल कार्ड में गड़बड़ी व कई लोगों को लाल कार्ड से वंचित रखने के मुद्दे पर कोडरमा प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने व धरना देने पर विचार किया जायेगा.