निलेश अग्रवाल बने रोटरी कपल्स के अध्यक्ष

कोडरमा. रोटरी झुमरीतिलैया कपल्स का नया सत्र एक जुलाई से प्रारंभ हुआ. इस नये सत्र के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष विमल पचिसिया ने बताया कि सत्र 2015-16 के लिए अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव संदीप हिसारिया, संयुक्त सचिव रामदेव यादव, कोषाध्यक्ष रश्मि पचिसिया, आइपीपी विमल पचिसिया, एसएए मंजू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:04 PM

कोडरमा. रोटरी झुमरीतिलैया कपल्स का नया सत्र एक जुलाई से प्रारंभ हुआ. इस नये सत्र के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष विमल पचिसिया ने बताया कि सत्र 2015-16 के लिए अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव संदीप हिसारिया, संयुक्त सचिव रामदेव यादव, कोषाध्यक्ष रश्मि पचिसिया, आइपीपी विमल पचिसिया, एसएए मंजू चौधरी, डायरेक्टर में सीमा वर्णवाल के अलावा रुचि अग्रवाल, विनीत वर्णवाल, मुस्कान हिसारिया, उदय सोनी आदि को विभिन्न पदों के लिए चुना गया है.