जिप उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत

29 कोडपी 23. भ्रमण करती जिप उपाध्यक्ष बिंदू कुमारीसतगावां. जिप सदस्य बिंदु कुमारी को जिप उपाध्यक्ष बनने के बाद सतगावां पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने समर्थकों के साथ कलीडीह से बासोडीह बाजार तक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिप अध्यक्ष महेश राय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:05 PM

29 कोडपी 23. भ्रमण करती जिप उपाध्यक्ष बिंदू कुमारीसतगावां. जिप सदस्य बिंदु कुमारी को जिप उपाध्यक्ष बनने के बाद सतगावां पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने समर्थकों के साथ कलीडीह से बासोडीह बाजार तक भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिप अध्यक्ष महेश राय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से चार माह में सतगावां ही नहीं पूरे जिले का चहुुुंमुखी विकास करूंगी. मौके पर सुनील यादव, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोनू मियां, संतोष सिंह, प्रणव मुरारी, अरविंद सिंह, अभय कुमार, लीलावती देवी, नौशाद आलम आदि मौजूद थे.