विकलांगता पहचान शिविर आज

कोडरमा. एडिप योजना के तहत छह मई को बिरसा भवन कोडरमा में विकलांगता पहचान शिविर लगाया जायेगा. शिविर में विकलांगों को मिलने वाली ट्राइसाइकिल, बैशाखी, पोलियो जूता, कृत्रिम अंग आदि के लिए विकलांगों की पहचान की जायेगी. यह जानकारी परियोजना समन्वयक संजय कुमार दत्ता ने दी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

कोडरमा. एडिप योजना के तहत छह मई को बिरसा भवन कोडरमा में विकलांगता पहचान शिविर लगाया जायेगा. शिविर में विकलांगों को मिलने वाली ट्राइसाइकिल, बैशाखी, पोलियो जूता, कृत्रिम अंग आदि के लिए विकलांगों की पहचान की जायेगी. यह जानकारी परियोजना समन्वयक संजय कुमार दत्ता ने दी है.