प्रोजेक्ट रद्द के लिए भाजपा जिम्मेवार : कांग्रेस

कोडरमा. तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट से रिलायंस द्वारा हाथ खींचने के लिए कांग्रेस ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण यह प्रोजेक्ट रद्द हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री पूरे भारत में घूम-घूम कर झारखंड में निवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

कोडरमा. तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट से रिलायंस द्वारा हाथ खींचने के लिए कांग्रेस ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण यह प्रोजेक्ट रद्द हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री पूरे भारत में घूम-घूम कर झारखंड में निवेश करने के लिए पूंजीपतियों से आग्रह करते फिर रहे हैं, वहीं इतने बड़े प्रोजेक्ट का वापस हो जाना सरकार के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे नारे व गलत कार्यों का परिणाम है प्रोजेक्ट का वापस जाना. इससे पहले भी मरकच्चो के बरियारडीह स्थित आयुध कारखाना के प्रोजेक्ट को दूसरी जगह ले जाया गया था.