गो माता जहां रहती है वह क्षेत्र पवित्र हो जाता है : देवी चित्रलेखा

27कोडपी17. गाय को गुड़ खिलाती देवी चित्रलेखा.झुमरीतिलैया. गुमो में चल रहे भागवत कथा की वाचक देवी चित्रलेखा ने सोमवार की सुबह कोडरमा गोशाला जाकर गायों को स्वयं अपने हाथों से गुड़ खिलाया. उन्होंने गोशाला समिति के सदस्यों से कहा कि जहां गो माता रहती है, वहां और आसपास का क्षेत्र पवित्र हो जाता है. गोशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:04 PM

27कोडपी17. गाय को गुड़ खिलाती देवी चित्रलेखा.झुमरीतिलैया. गुमो में चल रहे भागवत कथा की वाचक देवी चित्रलेखा ने सोमवार की सुबह कोडरमा गोशाला जाकर गायों को स्वयं अपने हाथों से गुड़ खिलाया. उन्होंने गोशाला समिति के सदस्यों से कहा कि जहां गो माता रहती है, वहां और आसपास का क्षेत्र पवित्र हो जाता है. गोशाला एक ऐसी जगह है, जहां भगवान श्री कृष्ण का वास होता है और प्रभु किसी न किसी रूप में वहां विचरण करते रहते हैं. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, महासचिव मुरारी बडगवे, सचिव रामरत्न महर्षि, मधुसूदन दारुका, राजेंद्र गुटगुटिया, विक्रम वर्णवाल, मदन कुमार, सरिता देवी, मीरा रानी सहित गोशाला के कर्मी मौजूद थे.