सड़क दुर्घटना में एक की मौत, सड़क जाम

झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद पेट्रोल पंप के निकट बीती रात 11 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. उल्लेखनीय है कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामडीह भंडरवा निवासी 23 वर्षीय महादेव यादव (पिता बबलू यादव) व उसका भाई संदीप कुमार मोटरसाइकिल जेएच02क्यू 0315 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 3:07 AM

झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद पेट्रोल पंप के निकट बीती रात 11 बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. उल्लेखनीय है कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामडीह भंडरवा निवासी 23 वर्षीय महादेव यादव (पिता बबलू यादव) उसका भाई संदीप कुमार मोटरसाइकिल जेएच02क्यू 0315 से असनाबाद पेट्रोल पंप रहे थे.

इसी क्रम में सामने से रही एक अज्ञात ट्रक की चपेट में गये, जिससे महादेव यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने करमा के निकट रांची पटना रोड जाम कर दिया.

जाम स्थल पर कोडरमा सीओ ओम प्रकाश मंडल, आजसू जिलाध्यक्ष संजय यादव, मुखिया ईश्वरी राणा, श्रीकांत यादव, राहुल यादव ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. सीओ श्री मंडल ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन दिया.