जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना डॉ नीरा यादव के लिए होगी चुनौती
विकास कोडरमा : राजद के 24 साल के मजबूत किले को ध्वस्त कर पहले प्रयास में ही विधायक बनी डॉ नीरा यादव के लिए अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती होगी. कई इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही जनता अब सुविधाएं मिलने का इंतजार कर रही है. आने वाले समय […]
विकास
कोडरमा : राजद के 24 साल के मजबूत किले को ध्वस्त कर पहले प्रयास में ही विधायक बनी डॉ नीरा यादव के लिए अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती होगी. कई इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही जनता अब सुविधाएं मिलने का इंतजार कर रही है. आने वाले समय में कितना विकास होगा या फिर जनता वहीं के वहीं रहेगी, यह तो बाद में पता चलेगा, पर डॉ नीरा के लिए सबसे पहले जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की चुनौती है.
जिले के लोग खासकर शहरी लोग पानी, बिजली के लिए तरस रहे हैं. भाजपा के मुख्यमंत्रीत्व काल में ही शहरी जलापूर्ति योजना को मंजूरी मिली थी. उदघाटन के बाद भी लोगों को घरों में पानी नहीं मिला. दो जलमीनार अभी तक अधूरे हैं. बिजली की व्यवस्था सही नहीं है. बांङोडीह में पावर प्लांट होने के बावजूद स्थानीय लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. इन उम्मीदों पर डॉ नीरा को काम करना होगा. इसके अलावा डोमचांच में जहां से भाजपा को निर्णायक बढ़त मिली है, वहां भी जलापूर्ति योजना पिछले 25 वर्षो से ज्यादा समय से बंद है.
शिक्षा की बात करें तो इस चुनाव में पीजी की पढ़ाई की सुविधा जिले में नहीं रहने का मुद्दा छाया रहा. डॉ नीरा ने तो इसे अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बताया. अब बच्चों को पीजी की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसी तरह स्वास्थ्य सुविधा का भी हाल है. सदर अस्पताल की बात करें या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की. हर जगह बुरा हाल है. केंद्रीय अस्पताल करमा की बदहाली का मुद्दा तो चुनाव में खूब उछला.
उद्योग को नया आयाम मिलने की उम्मीद : भाजपा का शासन आने के बाद कोडरमा में उद्योग को नया आयाम मिलने की उम्मीद है. डॉ नीरा ने अपने पूरे चुनावी कैंपेन में बेरोजगारी व पलायन को भी मुद्दा बनाया. अभ्रक उद्योग व ढिबरा चुनने में आ रही परेशानी की बात हो या फिर डोमचांच के क्रशर व्यवसाय की. डोमचांच को औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा भाजपा दिला गयी, तो यह निश्चित तौर पर बड़ा काम होगा. औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा मिलने पर यहां सुविधाओं में इजाफा होगा और लोगों को लाभ मिलेगा.
