बच्चों ने नृत्य नाटक कर मनोरंजन किया

झुमरीतिलैया. श्री दिगंबर जैन परिसर स्थित भव्य पंडाल में बुधवार की रात जैन पाठशाला के बच्चों ने भगवान पार्श्वनाथ पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. इसमें 30 बच्चों ने भाग लिया. नाटक में लोगों ने भगवान पार्श्वनाथ की जीवंत जीवनी की झलक देखी. स्वधर्म इंद्र बने सुरेश झांझरी व प्रेम झांझरी ने सभी राजाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

झुमरीतिलैया. श्री दिगंबर जैन परिसर स्थित भव्य पंडाल में बुधवार की रात जैन पाठशाला के बच्चों ने भगवान पार्श्वनाथ पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. इसमें 30 बच्चों ने भाग लिया. नाटक में लोगों ने भगवान पार्श्वनाथ की जीवंत जीवनी की झलक देखी. स्वधर्म इंद्र बने सुरेश झांझरी व प्रेम झांझरी ने सभी राजाओं की बात सुनी. बाद में नृत्यांगना, नृत्य आसना छाबड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रांची से आये पदम छाबड़ा ने की. आरती का आयोजन गया निवासी अभय कुमार काला ने किया.